इटारसी। गांधीवादी समीरमल गोठी (Gandhibadi Sameermal Gothi) के निवास पर पहुंचकर राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल (Rajya Sabha member Rajmani Patel) और साध्वी प्रभा भारती (Sadhvi Prabha Bharti) ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
अलग-अलग समय पर पहुंचे पटेल और साध्वी डॉ.प्रज्ञा भारती (Sadhvi Dr. Pragya Bharti) ने गोठी परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।