इटारसी। आचार्य रामकृष्णाचार्य एवं अखिल भारतीय श्री स्वामी सीतारामचार्य भागवत गोष्ठी न्यास ने बताया श्री तिरुपति बालाजी भगवान वेंकटेश के प्रसाद में चर्बी युक्त घी मिलाकर सनातन धर्मियों की श्रद्धा पर आघात किया गया है, हम सब इसका घोर विरोध करते हैं और ऐसे पापियों के लिए फांसी की मांग करते हैं।
नगर इटारसी की समस्त धार्मिक सामाजिक संस्थाएं, स्त्री-पुरुष, सब मिलकर सनातन धर्म पर हो रहे आघात के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा सभी सनातन धर्म प्रेमियों से निवेदन है 30 सितंबर दिन सोमवार शाम 4 बजे श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर से जय स्तंभ तक एक रैली निकाली जाएगी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने सभी सनातनधर्मियोंं से निवेदन किया है कि इस रैली में भाग लेकर अपना विरोध दर्ज करायें।