अंबेडकर जयंती पर रैली कल 14 अप्रैल को, शाम को होगा भंडारा

Post by: Aakash Katare

इटारसी। संविधान निर्माता डाॅक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती (Dr. Bhimrao Ambedkar Jayanti) पर  रैली एवं चल समारोह कल 14 अप्रैल को दोपहर 3 बजे शनि मंदिर से प्रारंभ होगा।

आयोजक मंडल के समाजसेवी दिलीप मैना ने बताया कि बाबा साहब की 132 वीं जयंती को धूमधाम से मनाने को लेकर पुरानी इटारसी के शनि मंदिर से विशाल रैली एवं चल समारोह दोपहर 3 बजे निकाला जाएगा जिसमें बाबा साहब के अनुयायी भारी संख्या में मौजूद रहेंगे। रैली पुरानी इटारसी के शनि मंदिर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई जयस्तंभ चौक पर सम्पन्न होगी।

रैली के मुख्य आयोजक एवं संरक्षक दिलीप मैना, किशोर मैना, रज्जन सोनकर, विनोद लोंगरे, अजय अहिरवार, कन्हैया बामने, प्रहलाद निकम, गोपाल मंसूरे, सोनू मैना, डब्बू मैना, दिन्नू कंडारे, राजकुमार, दीपू, मदन सहित विनय कलोसिया ने भारी संख्या में उपस्थित होने की अपील की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!