इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) की चारों शाखाओं के पदाधिकारियों ने न्यू यार्ड इटारसी यूनियन कार्यालय से यार्ड की रेलवे कॉलोनी की समस्याओं को लेकर मुख्य रूप से इटारसी से डीजल शेड पहुंच मार्ग रोड में उपस्थित गड्ढों को लेकर विशाल रैली निकाली एवं नारेबाजी की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला, मंडल संगठन सचिव मनोज रैकवार, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, उमेश निगम, तौसीफ खान, प्रदीप मालवीय, दीपक कुमार, दीपक शर्मा, जयंत महाजन, नितेश देवड़ा, अशोक चौहान, अजय गोंड, अमित रघुवर, रविकांत, प्रदीप मांझी, राजेश मौर्य, विष्णु तेजी, जितेंद्र गालर, संदीप रामकूचे, संदीप कुमार आदि युवा पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।