इटारसी। पॉस्टर्स फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष खजूर रविवार, 24 मार्च को रैली निकाली जाएगी। रैली की तैयारियों के लिए अंतिम सभा आज रविवार 17 मार्च को शाम फ्रेन्ड्स स्कूल कार्यालय में रखी गई है।
बैठक में रैली संचालन व्यवस्था को अंतिम स्वरूप देने हेतु विचार विमर्श किया। इस खजूर रविवार की रैली में इटारसी शहर के समस्त चर्च के सदस्य उपस्थित होंगे।