इटारसी। नगर पालिका (Nagarpalika) के तत्वावधान में नर्मदांचल ग्रुप (Narmadanchal Group) के सहयोग से 1 नवंबर को, मप्र दिवस पर स्वच्छ भारत अभियान (Clean India Movement) के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन एलकेजी कॉलोनी परिसर (LKG Colony Complex) स्थित गार्डन में किया जाएगा। प्रतियोगिता में पुरस्कार एलकेजी ग्रुप और नर्मदांचल ग्रुप के सौजन्य से प्रदान किये जाएंगे। प्रतिभागियों को इसमें भाग लेने के लिए वाट्सअप नंबर 9424482883, 9424482884 नंबर पर अपने नाम और मोबाइल नंबर भेजकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय 1500 और तृतीय पुरसकर1100 रुपए है। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार भी रहेंगे। शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागियों को सुबह 9 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचना होगा। सभी प्रतिभागियों को अपनी रंगोली बनाने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। दोपहर में 12 बजे निर्णायक मंडल आकर आपकी रंगोली कला की परख करेंगे।
रंगोली प्रतियोगिता दो केटेगरी में होगी जिसमें पहली स्टुडेंट लेबल जिसमें हाई स्कूल, हायर सैकंड्री स्कूल, कालेज के विद्यार्थी शामिल रहेंगे और दूसरी ओपन कैटेगरी रहेगी जिसमें कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है। प्रतिभागियों को अपनी रंगोली अपने साथ लाना होगा। प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, पर्यावरण, मप्र स्थापना दिवस (Environment, MP Foundation Day), आजादी का अमृत महोत्सव, होम कम्पोस्टिंग, कचरे का सेग्रीगेशन रहेंगे।