राशि 6 फरवरी को एक घंटे गीत गाकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगी

इटारसी। शहर की प्रतिभाशाली गायिका राशि खाड़े 6 फरवरी को एक घंटे गीत गाकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। इस दिन लता मंगेशकर की पुण्यतिथि है।
राशि ने बताया कि जयस्तंभ चौक पर शाम 7 से 8 बजे तक गीतों का कार्यक्रम होगा। इस दिन प्रसिद्ध कवि प्रदीप का जन्मदिन भी है और राशि उनके प्रति भी श्रद्धा व्यक्त करने प्रदीप का लिखा और लता मंगेशकर का गाया गीत ऐ मेरे वतन के लोगो की प्रस्तुति भी देंगी।
CATEGORIES Itarsi