इटारसी। राष्ट्रीय बजरंगदल (Rashtriya Bajrang Dal) ने आज नाला मोहल्ला में उस परिवार की मदद की, जिसके मुखिया का विगत दिनों कोरोना संक्रमण के कारण देहावसान हो गया था। नाला मोहल्ला निवासी गुड्डू सराठे स्वयं राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्य थे। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। राष्ट्रीय बजरंगदल के विभाग अध्यक्ष के नेतृत्व में हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों ने उस परिवार की मदद की। सदस्य विनोद कसार ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच जिस तरह से हर वर्ग सेवा में लगा है कि हम कोरोना से कैसे विजय हासिल करें, यह तभी संभव है जब सबके सम्मिलित प्रयास हों। हिन्दू उत्सव समिति के सदस्यों ने इटारसी नगर में मानव सेवा का बीड़ा उठाया है। उन्होंने परिवार को 2 महीने का राशन देकर शुरुआत की और इस परिवार को आश्वासन दिया है कोरोना काल में अगर इन्हें किसी भी चीज की जरूरत होती है, तो हम ऐसे सभी परिवारों के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने नगर की जनता से निवेदन किया है जिससे जो बन सके जैसे भी बन सके कृपया अपने आस पास जरूरतमंद लोगों की मदद अवश्य करें। इस दौरान अजय ठाकुर, राजेश मेहरा, संजय सोनिया, अनूप तिवारी, संतोष शर्मा, विनोद राजपूत, अभिषेक यादव उपस्थित रहे।