गुरुद्वारा कमेटी चला रही ऑक्सीजन लंगर और एम्बुलेंस

Post by: Poonam Soni

इटारसी। दुनिया में लंगर के लिए केवल गुरुद्वारों को जाना जाता है। लंगर में भोजन रूपी प्रसाद पाकर भूखों को सहारा मिलता है तो अमीर हो या गरीब, लंगर चखकर खुद को धन्य समझते हैं। उन्हीं गुरुद्वारों में अब एक और लंगर सेवा शुरु हुई है। यह लंगर सेवा है ऑक्सीजन की।  जी हां! सही पढ़ा आपने। इटारसी के गुरुद्वारा में इस कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की सर्वाधिक जरूरत को देखते हुए ऑक्सीजन लंगर प्रारंभ किया है। यहां से हर रोज पांच सिलेंडर ऑक्सीजन (Cylinder oxygen) लोगों को मदद के रूप में जा रही है। इसके साथ ही गुरुद्वारा फ्री डिस्पेंसरी द्वारा एक एम्बुलेंस भी संचालित की जा रही है, जो ऑक्सीजन सिलेंडरयुक्त है। यदि किसी को ऑक्सीजन या एम्बुलेंस की जरूरत हो तो गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा (Gurudwara guru singh sabha) के प्रधान जसवीर सिंह छाबड़ा (Pradhan Jasveer Singh Chhabra) के मोबाइल नंबर 9827264909, बॉबी छाबड़ा 8319880025 व राजू छाबड़ा से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!