इटारसी। पुलिस ने बीती रात नाला मोहल्ला और नई गरीबी लाइन में छापामार कार्रवाई करके चार स्थानों से अवैध कच्ची शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत पंद्रह सौ रुपए बतायी जा रही है। मामले में चार लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नई गरीबी लाइन में बाबू पिता अशोक कुचबंदिया, लक्ष्मण पिता छैलाबाबू कुचबंदिया, आकाशपिता छन्नूलाल कुचबंदिया और सुरेश पिता मोहनलाल कुचबंदिया से कच्ची शराब जब्त की है।