इटारसी। जयस्तंभ चौक पर भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर अनुयायियों के द्वारा उनकी छायाचित्र पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस नेता गजानंद तिवारी, गोपाल मसूरे, चंद्रकांत बहारे, ओमप्रकाश साकल्ले, विजय राव नाईक, कमल चौधरी, जितेन्द्र राजवंशी, दशरथ चौधरी, विनोद लोंगरे, कन्हैयालाल बामने, संतोष बामने, प्रमोद कलोसिया, नेहा चावरे, पप्पू साकल्ले आदि उपस्थित रहे।