49 एक्टिव कंटेनमेंट(Active containment) जोन शहर में
इटारसी। जिले में शनिवार को कोरोना(Corona) का रिकार्ड(Record) टूटा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) से मिली जानकारी के अनुसार एक ही दिन में 41 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसमें सबसे ज्यादा 11वीं लाइन(11th line) और पुरानी इटारसी में है। मरीजों की संख्या 11वी लाइन में 9 और पुरानी इटारसी(Old itarsi) में 5 है। वहीं 117 लोगो के सैंपल भी लिए गए। आज शहर में 49 एक्टिव कंटेनमेंट जोन(Containment Zone) हैं।
कहां कितने मिले
स्थान- पाॅजिटिव संख्या
11वी लाइन – 9
पुरानी इटारसी – 5
गांधी नगर – 2
बालाजी मंदिर-1
सुहाग मैरिज गार्डन-1
सिंधी काॅलोनी-1
गुरू गोविंद सिंह नगर-1
12 बंगला-2
मालवीय गंज-2
न्यू गरीबी लाइन-1
दीवान काॅलोनी-1
सनखेडा नाका-1
सांई फारच्र्यून सिटी-1
खेडा इटारसी-1
इटारसी-1
नाला मोहला-1
9वीं लाइन-2
देशबंधु पूरा-2
शिक्षक काॅलोनी-1
विश्वकर्मा नगर-1
पंजाबी मोहला-1
13वी लाइन-एक
वार्ड-26,13,15 में 1-1
एक्टिव 49 कंटेनमेंट जोन (Containment Zone)
शहर में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढती जा रही हैै। आज इन मरीजों की संख्या 41 पर पहुंच गई है। आज कुछ कन्टेनमेंट जोन(Containment Zone) हटाये गए वही नए भी बने। आज 49 कटेंनमेंट जोन(Containment Zone) एक्टिव है। सभी कटेंनमेंट जोन को नगरपालिका(Nagarpalika) द्वारा सैनिटाइजर(Sanitizer) का छिडकाव किया जा रहा है।