नर्मदापुरम। जिले में 75 वॉ गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। परिवहन मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। गुब्बारे हवा में मुक्त विचरण के लिए छोड़े। परेड दलों ने आकर्षक मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। परेड दल का नेतृत्व परेड कमांडर सूबेदार विनय अडलक और परेड उप कमांडर सूबेदार सूरज जामरा ने किया। परिवहन मंत्री श्री सिंह द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य समारोह में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, श्रीमती माया नारोलिया, माधव दास अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अपर आयुक्त आरपी सिंह नर्मदापुरम संभाग, पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधिक्षक डॉ गुरकरन सिंह, फील्ड डायरेक्टर एसटीआर एलकृष्ण मूर्ति, सीईओ जिला पंचायत एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आशुतोष मिश्र सहित गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।
स्कूली बच्चों ने शानदार पीटी का प्रदर्शन किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों मेंइंद्रधनुषी छटा बिखेरी। शासकीय कृषि सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवारखेड़ा स्कूल के 73 छात्र छात्राओं ने सुंदर प्रस्तुति दी। जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा के 62 छात्र छात्राओ, स्प्रिंगडेल्स स्कूल नर्मदापुरम के 150 छात्र-छात्राओं, एकलव्य विद्यालय भरगदा केसला के 110 छात्र छात्राओं, नर्मदावैली इंटरनेशनल स्कूल नर्मदापुरम के 170 छात्र-छात्राओं, शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय नर्मदापुरम के 104 छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
आकर्षक झाकियों का प्रदर्शन
समारोह में शासकीय योजनाओं पर केंद्रित विभिन्न आकर्षक झाकियों का प्रदर्शन किया। जिला रेशम विभाग नर्मदापुरम, वन मंडल अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत नर्मदापुरम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम, प्रबंधक लोकसेवा, उपायुक्त सहकारिता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम, जनजाति कार्य विभाग, केंद्रीय जेल विभाग नर्मदापुरम, स्वास्थ्य विभाग, किसान कल्याण कृषि विभाग द्वारा झांकियां का प्रदर्शन किया। झांकी प्रदर्शन में कृषि विभाग, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्प्रिंगडेल्स स्कूल तथा परेड प्रदर्शन में जिला पुलिस बल को मिला प्रथम पुरस्कार, झांकियों के प्रदर्शन में कृषि विभाग को प्रथम, जिला पंचायत नर्मदापुरम को द्वितीय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्प्रिंगडेल्स स्कूल नर्मदापुरम को प्रथम, शासकीय कृषि सीएम राइज स्कूल पवारखेड़ा को द्वितीय तथा नर्मदा वैली इंटरनेशनल स्कूल नर्मदापुरम को तृतीय पुरस्कार मिला। परेड प्रदर्शन में जिला पुलिस बल को प्रथम, सीनियर डिवीजन आर्मी विंग 13 एमपी बटालियन को द्वितीय पुरस्कार मिला तथा जिला पुलिस बल महिला को तृतीय पुरस्कार मिला। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर लक्ष्मी नारायण सोनी को सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान डाक मतपत्र का सुचारु प्रबंधन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती संपदा सराफ, ईवीएम व्हीव्हीपीएट के सुचारू प्रबंधन के लिए कार्यपालन यांत्रिक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कुबेर सिंह मिर्धा, सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी का सुचारु प्रबंधन के लिए सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष गुणवान, निर्वाचन में व्यय अनुवीक्षण का सुचारु प्रबंधन के लिए संभागीय लेखा अधिकारी लोक निर्माण संजय कुमार, विधानसभा निर्वाचन के दौरान परिवहन का सुचारु प्रबंधन के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान, निर्वाचन में सुचारू प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए व्याख्याता नेशनल स्तरीय मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, जिले में निर्वाचन पर्यवेक्षक के दायित्वों का सुचारू संचालन के लिए निर्वाचन पर्यवेक्षक कैलाश दुबे, प्रेक्षक महोदय की व्यवस्थाओं का सुचारू प्रबंधन के लिए जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर, मतदान सामग्री वासी एवं मतगणना प्रबंधन के लिए उप यंत्री लोक निर्माण विभाग आरडी भाटी, डाक मतपत्र प्रबंधन के उत्कृष्ट कार्य के लिए सहायक संचालक विष्णु प्रसाद गौर, विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत उत्कर्ष कार्य के लिए प्रोग्रामर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय अरविंद सिंह राजपूत, कंप्यूटर ऑपरेटर मृत्युंजय चौकसे, बाल संरक्षण अधिकारी आशु पटेल , रीडर अपर कलेक्टर सुनील शर्मा, रीडर अपर कलेक्टर शिवम पांडे को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय नर्मदापुरम अंतर्गत कानून व्यवस्था ड्यूटी एवं विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, अपराध नियंत्रण एवं विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरीक्षक चंद्रकांत पटेल, उप निरीक्षक खुमान सिंह पटेल, परेड कमांडर विनय अडलक, परेड कमांडर सूरज जमरा सहित पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नर्मदापुरम अन्तर्गत हवलदार अनुदेशक आशीष दीवान, एसडीईआरफ प्रदीप राजपूत, सैनिक अमर पासी, नगर पालिका उपयंत्री श्रीमती प्रतिभा बिलिया, उपयंत्री महेंद्र सिंह तोमर, जिला कोषालय अंतर्गत लेखा सहायक एससी रघुवंशी, राजस्व विभाग अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए तहसीलदार अलका इक्का, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती बबीता राठौर, अनुभाग सोहागपुर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सौरव यादव, अनुभाग पिपरिया में उत्कृष्ट कर के लिए तहसीलदार वैभव बैरागी और तहसीलदार दिव्यांश नामदेव, विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत उत्कर्ष कार्य के लिए तहसीलदार देव शंकर धुर्वे, तहसीलदार माखननगर सुनील गढ़वाल, उपखंड मजिस्ट्रेट नगर नर्मदापुरम में उत्कर्ष कार्य के लिए राजेंद्र सिंह जाटव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी को सम्मानित किया।
परिवहन मंत्री ने बच्चों के साथ किया भोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम रोहना पहुंच कर स्कूली बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, दर्शन सिंह, माया नारोलिया, श्रीमती सीमा सिंह, माधव दास अग्रवाल, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम आशीष पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा श्रॉफ, एसडीओपी पराग सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन सहित अन्य अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भी बच्चों के साथ भोजन किया।
यहां भी हुए ध्वजारोहण
75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर आयुक्त नर्मदापुरम आरपी सिंह ने कमिश्नर कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।