इटारसी। ग्राम पंचायत रानीपुर के तवानगर कस्बे में पेयजल संकट को लेकर ग्रामवासी ग्राम पंचायत भवन का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपेंगे।
पंच भूपेश साहू ने कहा कि जिस बांध से दो जिलों में सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है, उसी बांध किनारे के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां पेयजल संकट इसलिए हो गया क्योंकि यहां चार दषक पुरानी पेयजल की पाइप लाइन और पानी की मोटरें हैं और वे भी खस्ताहाल हैं। इनका बिल लाखों में आता है।
उनका कहना है कि यदि जर्जर पाइपलाइन एवं मोटरों को बदलकर तवानगर में मप्र शासन द्वारा चलायी जा रही नवीन नल-जल योजना स्वीकृत कर लगायी जाती है तो उससे बिजली का बिल भी कम होगा और जनता को पानी भी मिल सकेगा। ग्रामीण मासिक किराया भी दे रहे हैं, बावजूद इसके उनको पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया वर्तमान में बिजली का बिल 13,75000 है जिसके कारण आये दिन बिजली विभाग पेयजल सप्लाई की लाइन काट देता है और जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है।