छोटी दिवाली पर बना रूप चतुर्दशी योग, इस दिन निखरता है रूप

Post by: Poonam Soni

दीपोत्सव का दूसरा दिन आज फलदायक है धनतेरस के साथ चतुर्दशी योग

इटारसी। दीपों से रोशन त्योहार दीपोत्सव (Deepotasv) का आज यानि शुक्रवार को दूसरा दिन रहा। धनतरेस (Dhanteras) के साथी दीपावली (Deepawali) का पर्व भी मनाया जाएगा। इस बार धनतेरस दो दिन मनाई जाएगी। ठीक वैसे ही दूसरे दिन धनतेरस के साथ रूप चैदस का भी योग बन रहा है। इसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) भी कहते हैं। घर के बाहर दीपक जलाकर छोटी दीपावली मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन यम की पूजा करने से अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है। पंडित शुभम दुबे के अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण (Bhagwan Krishna) की पूजा करने से रूप सौंदर्य की प्राप्ति होती है।

घर पर करें त्वचा का निखार
मान्यताओं के अनुसार रूप चैदस को घर पर आटा, बेसन का उपटन लगाने तथा प्राकृतिक उपायों का उपयोग करना अच्छा माना जाता है। त्वचा का निखार या खूबसूरत बनाने के लिए इन उपायों को आज किया जाता है। वहीं कुछ महिलाएं ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour) में भी आज के लिए फेशियल आदि कराती हैं।

इस तिथि व स्नान मुहूर्त चतुर्दशी प्रांरभ
13 नवम्बर 2020 को शाम 3 बजकर 48 मिनट से चतुर्दशी तिथि समाप्त
14 नवम्बर 2020 को दोहपर 1 बजकर 36 मिनट तक। अभ्यंग स्नान का मुहूर्त
14 नवम्बर 2020 को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से सुबह 06 बजकर 53 मिनट तक।

Leave a Comment

error: Content is protected !!