आरपीएफ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेल संस्थान (Rail Institute) 12 बंगला के मैदान पर खेली जा रही रेलवे (Railways) की अंतर विभागीय लेदर बाल क्रिकेट (Leather Ball Cricket) प्रतियोगिता के सुपर 8 (Super 8) के मुकाबलों में आज पहला मैच आरपीएफ (RPF) और इंजीनियरिंग (Engineering) के मध्य खेला गया।मुख्य अतिथि आरके यादव (RK Yadav) ने परिचय प्राप्त कर टॉस (Toss) कराया। टॉस जीतकर इंजीनियरिंग ने फील्डिंग (Fielding) का निर्णय लिया। बैटिंग करते हए आरपीएफ ने 8 विकेट पर 123 रन बनाए। रामचंद्र शर्मा (Ramchandra Sharma) ने 32 रन की तेज पारी खेली। जवाब में उतरी इंजीनियरिंग टीम केवल 103 रन ही बना सकी। 20 रन से मैच जीतकर कप की प्रबल दावेदार आरपीएफ ने सेमीफाइनल (Semi-Final) में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) रामचंद्र शर्मा रहे जिन्होंने 27 रन के अलावा 2 विकेट (Wicket) भी लिए। अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh), अर्जुन उंटवार (Arjun Untwar), भगवती वर्मा (Bhagwati Verma), उमेश निकम (Umesh Nikam), नरेश पाठक (Naresh Pathak), टीआर चौरे (TR Choure), मनोज रैकवार (Manoj Raikwar) ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!