नियमों का उल्लंघन कर प्लेटफार्म पर कारोबार करने वाले 28 वेंडर आरपीएफ ने पकड़े

नियमों का उल्लंघन कर प्लेटफार्म पर कारोबार करने वाले 28 वेंडर आरपीएफ ने पकड़े

इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर अवैध और नियमों का उल्लंघन करके कारोबार करने वाले वेंडर्स (Vendors) के खिलाफ आरपीएफ (RPF) द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे ही 28 वेंडर्स आरपीएफ ने फिर पकड़े हैं।

आरपीएफ इटारसी (RPF Itarsi) द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नियमों का उल्लंघन करने वाले और अवैध रूप से वेंडिंग करने वालों के विरूद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा ही है।

आरपीएफ इटारसी पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर एसके बाजपेयी (Inspector SK Bajpai) ने बताया कि इसी के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले और मेडीकल कार्ड की वैधता समाप्त होने वाले वेंडरों के विरूद्ध सघन अभियान में कुल 23 वेंडरों को पकड़ कर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!