इटारसी। आरपीएफ (RPF) ने एक व्यक्ति को गाड़ी संख्या 02779 में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पकड़कर जीआरपी (JRP) इटारसी को सुपुर्द किया है। आरपीएफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गाड़ी संख्या 02779 में अवैध रूप से शराब की सप्लाई की जा रही है।
सूचना प्राप्त होने पर निरीक्षक देवेन्द्र कुमार (Inspector Devendra Kumar) ने उपनिरीक्षक निधि चौकसे (Sub-inspector Nidhi Chouksey), अजीत सिंह (Ajeet Singh) तथा कॉन्स्टेबल योगेश कुमार (Constable Yogesh Kumar) को ट्रेन चेक करने के लिए भेजा।
इटारसी जैसे ही रवाना हुई तो गाड़ी के एस/4 कोच में सफाई कर्मचारी रोशन अहमद पुत्र शब्बीर अहमद, उम्र 19 साल, निवासी दवानगरी कर्नाटका को शक के आधार पर पूछताछ की तो वह घबरा गया। पूछताछ में उसके लाल व काले रंग के पि_ू बैग को चेक करने पर उसमें कुल 22 शराब से भरी बोतलें सील पैक मिली। रोशन से शराब के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर ना मिलने पर उसे माल के साथ इटारसी पोस्ट लेकर आये तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी इटारसी को सुपुर्द किया गया है।