आरटीओ की कार्यवाही, 52 चालान से 70600 रुपए वसूले

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। कलेक्टर के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान (Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के सिवनी मालवा (Seoni Malwa) तहसील में आचार संहिता में जारी नियमों के पालन में निजी, यात्री एवं मालवाहक वाहनों में तलाशी, वाहनों के जरूरी कागजों की जांच, हूटर, ब्लैक फिल्म, अनाधिकृत नाम एवं अवैध पदार्थों की जांच की गई।

आरटीओ दल द्वारा लगभग 150 वाहनों को जांचा गया जिसमें 52 वाहन को नियम विरुद्ध पाए जाने पर 70600 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए राजस्व प्राप्त किया। आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार जिले के सभी तहसीलों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। आचार संहिता में जांच कार्यवाही दिन एवं रात्रि में लगातार जारी रहेगी, जांच दल में आरटीओ निशा चौहान के साथ समस्त परिवहन जांच दल शामिल रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!