नवरात्रि में बड़ा मंदिर में देवी सहस्त्रार्चन

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री द्वारकाधीश महिला मंडल (Shri Dwarkadhish Mahila Mandal) द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी सहस्त्रार्चन का आयोजन श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर के सत्संग भवन में घट स्थापना (Ghat isthapna) से लेकर नवमी तक किया जा रहा है। इस आयोजन में देवी के सहस्त्र नामों का आह्वान आचार्य नरेन्द्र शास्त्री (Acharya Narendra Shastri) के मुखारविंद से किया जाएगा ।
नवमी के दिन मां जगदंबे के हवन पूजन के साथ कन्या भोजन किया जाएगा। महिला मंडल की संयोजक हेमा संदेश पुरोहित (Convenor Hema Sandesh Purohit) ने बताया कि संसार महामारी की चपेट में है। इस महामारी का जल्द से जल्द नाश हो, इसी मंगल कामना का संकल्प लेकर इस आयोजन को किया जा रहा है। लगातार नौ दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में केसर, हल्दी, कुमकुम, सुहाग सामग्री, पुष्प, बिल्व पत्र, किसमिस, लौंग एवं द्रव्य से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। शहर में पहली बार इस तरह का आयोजन मंडल द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका लाइव प्रसारण फेसबुक के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि वे सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर बैठे इस आयोजन का लाइव प्रसारण देखते हुए पुण्य लाभ अर्जित करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!