इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज इटारसी में आज संस्कृत सप्ताह समापन समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य सत्यप्रिय आर्य (महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम) जमानी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पाठक महेश कुमार रायकवार ने की।
बच्चों एवं शाला परिवार की उपस्थिति में छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागतगीत प्रस्तुत किया। श्लोक एवं संस्कृतगीत प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्राओं द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। निर्णायक मण्डल में सम्मिलित श्रीमती अर्चना शुक्ला, विनीता दुबे, कृष्णा शर्मा ने उनकी प्रस्तुति का आकलन करते अपने निर्णय दिए।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चे विकासखण्ड स्तर पर अपनी प्रस्तुति देंगे। संस्कृत भाषा में कायक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक सुधांशु शेखर मिश्र ने तथा धन्यवाद ज्ञापन शाला की संस्कृत शिक्षिका श्रीमती अनुराधा मिश्रा ने किया। जयतु भारतं जयतु संस्कृतम् के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।