सौरभ कटारिया भोपाल रेल मंडल के नए सीनियर डीसीएम

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Senior Divisional Commercial Manager), भोपाल मंडल (Bhopal Division) के पद का कार्यभार सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria) ने ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रश्मि बघेल (Mrs. Rashmi Baghel) के अध्ययन अवकाश पर जाने से यह पद रिक्त हुआ था।

वर्तमान पदांकन के पूर्व श्री कटारिया भोपाल मंडल में ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-2 के पद पर कार्यरत थे। श्री कटारिया भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) बैच-2012 के रेल अधिकारी हैं। श्री कटारिया को दानापुर, धनवाद, कोटा मंडल में विभिन्न पदों पर कार्यानुभव प्राप्त है।

वे विगत 3 वर्षों से रेल दावा अधिकरण भोपाल में रजिस्ट्रार के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। श्री कटारिया के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, भोपाल मण्डल के पद पर पदस्थापना से वाणिज्य विभाग सहित मण्डल के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!