इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव ने इटारसी नगर स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और यहां दी जाने वाली सुविधाओं को जांचा।
निरीक्षण में अनुविभागीय अधिकारी इटारसी ने मूलभूत सुविधाओं की जांच कर पाया कि रेन बसेरा में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर, कंबल उपलब्ध हैं। रैन बसेरे के शौचालय में भी सफाई मिली।
एसडीएम ने वहां पर उपस्थित लोगों से भी मुलाकात की। उन लोगों ने बताया कि हमें यहां की सुविधा अच्छी लगी, इसके लिए हम प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।