इटारसी। शहर के उत्तरी हिस्से में जलभराव का कारण बने सोनासांवरी (Sonasanwari) और इटारसी की सीमा रेखा बनाने वाली पहाड़ी नदी का आज एसडीओ राजस्व (SDO Revenue Satish Rai) ने नगर पालिका (Nagar Palika Itarsi) की टीम के साथ निरीक्षण किया। एसडीओ राजस्व सतीश राय (SDO Revenue Satish Rai) के साथ राजस्व और नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (Sanitation Inspector RK Tiwari) व अन्य ने करीब ढाई घंटे वहां बाढ़ का पानी, कालोनी में जलभराव के कारण और अन्य चीजों का निरीक्षण किया। टीम ने मोथिया (Mothia) तक दौरा किया और कहां नाले पर अतिक्रमण है, कहां नाला संकरा हो गया या कर दिया गया, पिचिन कैसी बनी आदि कार्य देखे। नवविकसित कालोनी ग्रांड एवेन्यु (Colony Grand Avenue) के भीतर जाकर भी एसडीओ राजस्व (SDO Revenue Satish Rai) ने पानी भरने के कारण, जलजमाव वाले क्षेत्र देखे। संपूर्ण कालोनी का निरीक्षण के बाद टीम करीब ढाई घंटे बाद ही वापस लौटी।