अन्त्योदय समिति ने खींचा विकास का खाका

Post by: Poonam Soni

इटारसी। ग्राम पंचायत रानीपुर तवानगर में मप्र सरकार द्वारा गठित ग्राम अन्त्योदय समिति (Antyodaya Samiti) की द्वितीय बैठक अधिवक्ता भूपेश साहू की अध्यक्षता में हुई जिसमें तवानगर के विकास के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को समिति के सदस्यों ने अनुमोदन कर प्रस्ताव पारित किया।
प्रमुख रूप से तवानगर को राजस्व ग्राम घोषित कराना, बेेरोजगार महिलाओं एवं पुरुषों के लिए स्वरोजगार योजना के तहत ग्राम पंचायत में ही बेरोजगरों को प्रशिक्षण, ग्राम पंचायत के विकास के लिए पंचायत के टैक्स, किराया वसूली करने व नहीं देने पर प्रकरण दर्ज कर राजस्व न्यायालय में प्रस्तुत करना, पंचायत द्वारा निर्मित दुकानों को उसका उपयोग कर रहे दुकानदार द्वारा दुकान बंद करने के पश्चात उस दुकान को अपनी प्रापर्टी मानकर बेचना पंचायत के नियमों के खिलाफ है, ऐसे दुकानदारों को नोटिस देकर उनसे उक्त दुकान खाली कराकर किसी बेरोजगरों को वह दुकान आवंटन किया जा सकेगा। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। बैठक में अन्त्योदय समिति के अन्य सदस्य वरिष्ठ नेता मुरारी लाल रघुवंशी, विनोद केवट, प्रतीक उपाध्याय, लता मर्सकोले, शशांक मालवीय, संतोष चौरसिया, सचिव सुमेर सिंह, सरपंच कौशल्या बाई ककोडिय़ा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!