सीनियर संतोष ट्राफी फुटबाल प्रतियेागिता के लिए चयन शिविर 15 सितंबर से

Post by: Rohit Nage

राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता (

इटारसी। सीनियर राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी फुटबॉल स्पर्धा (Senior National Santosh Trophy Football Competition) 08 अक्टूबर 2023 से 17 अक्टूबर 2023 तक ग्रेटर नोएडा उप्र (Greater Noida UP) में आयोजित की जा रही है इस हेतु मप्र सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (MP Senior National Football Team) का तीन दिवसीय चयन शिविर 15 सितंबर से 17 सितंबर 2023 को आयोजित किया जा रहा है।

जिला फुटबाल संघ के सचिव दीपक परदेशी (Deepak Pardeshi) ने कहा कि उक्त चयन शिविर में यदि नर्मदापुरम जिला फुटबॉल संघ (Narmadapuram District Football Association) से पंजीकृत फुटबॉल क्लब का पंजीकृत खिलाड़ी जाना चाहता है तो उक्त क्लब के लेटर हेड पर इच्छुक खिलाडिय़ों के नाम व समस्त पात्रता के साथ लिखित में नर्मदापुरम जिला फुटबॉल संघ को प्रेषित करना होगा।

खिलाडिय़ों की पात्रता

  • चयन प्रक्रिया में केवल वे ही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिन्होंने सीआरएस(Centralize Registration System) में पंजीयन से संबंधित कार्यवाही पूर्ण की हो।
  • प्रत्येक खिलाड़ी को मेडिकल टेस्ट अपने जिले से कराकर लाना अनिवार्य है प्रोफार्मा संलग्न है।
  • इंटर स्टेट ट्रांसफर से संबंधित खिलाड़ी जिन्होंने तीन माह से पूर्व ट्रांसफर लिया है, केवल उन्हें ही चयन शिविर में भाग लेने की पात्रता होगी।
  • तीन दिन तक चलने वाली चयन प्रक्रिया में खिलाडिय़ों की रहने की व्यवस्था आयोजक द्वारा की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!