इटारसी। रविवार 19 मार्च से 28 मार्च 2023 तक राजनांदगांव में आयोजित होने वाली पहली हॉकी इंडिया वेस्ट जोन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के लिए नर्मदापुरम जिले से इटारसी के दो हॉकी खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश की टीम में 18 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी ने बताया कि नर्मदापुरम जिले से इटारसी के प्रशांत राजपूत और प्रशांत तोमर का चयन मध्यप्रदेश की टीम में किया गया है।
इन खिलाडिय़ों का चयन
दीपक सिंह उमरिया, अलमास कुरैशी सिवनी, अजय सिंह गुना अनिल कुशवाहा सतना, योगेश बालाघाट, प्रशांत सिंह राजपूत नर्मदापुरम, योगेश पुंडे बैतूल, एम करीम जबलपुर, मानवेंद्र प्रताप सिंह ग्वालियर, प्रशांत सिंह तोमर नर्मदापुरम, सौरभ दांडे इंदौर, अरमान खान दमोह, विनय सैनिक ग्वालियर, तुषार मंदसौर, सौरभ जबलपुर, मयंक कर्मा देवास, अर्पित सुनारिया बैतूल और मयूर तलोदिया इंदौर।
हॉकी मध्यप्रदेश के महासचिव लोक बहादुर ने बताया कि टीम के मैनेजर तपेश साहू और कोच मंगल वैद्य रहेंगे। उपरोक्त सभी खिलाडिय़ों को 16 मार्च को दोपहर बाद जबलपुर में रिपोर्ट करना है। टीम की रवानगी 16 मार्च की शाम जबलपुर से होगी। जिला हॉकी संघ नर्मदापुरम इटारसी के अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी, जयराज सिंह भानू, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी हैं।