इटारसी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल शिवदासानी नहीं रहे। उनके अंतिम संस्कार में सिंधी समाज के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं शुभ चिंतक अपने नेता को विदाई देने के लिए स्थानीय शांति धाम में मौजूद थे।
स्वर्गीय गोपाल शिवदासानी का पार्थिव शरीर भारतीय जनता पार्टी के ध्वज में लपेटकर स्थानीय शांति धाम गोकुल नगर खेड़ा लाया गया था। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय से निरंतर सक्रिय रहे श्री शिवदासानी ने पार्टी के द्वारा दिए प्रत्येक दायित्व को बखूबी निभाया। वे इटारसी नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष भी रहे तथा पूज्य सिंधी पंचायत में अध्यक्ष भी रहे। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने संगठन की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संगठन ने एक ईमानदार सक्रिय, समर्पित और स्वच्छ छवि के नेता को खो दिया।
उनके निधन से संगठन को गहरा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय गोपाल शिवदासानी को सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चल सकें। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश मालवीय, दीपक अठोत्रा, कल्पेश अग्रवाल, डॉ नीरज जैन, मुकेश सोनी, सरदार रणजीत सिंग, विनोद चौहान, सुधीर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।