- – मंदिर परिसर से सटे ग्राउंड में सात दिनों तक मेला भी लगेगा
- – मेला में बच्चों के लिये झूले, खानपान स्टाल्स भी लगाये जाएंगे
- – 24 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ होगा समापन, प्रसाद वितरण
इटारसी। श्री बूढ़ी माता मंदिर में आज से श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है। 24 फरवरी को पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन होगा। आज शाम अरणिमंथन से अग्नि प्राकट्य कर यज्ञ प्रारंभ किया गया है। कल 19 फरवरी से 23 फरवरी शक्रवार तक प्रात: 8:30 से दोपहर 12 बजे तक, दोपहर 2: 30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पूजन एवं दुर्गासप्तशती पाठ एवं रुद्राभिषेक यज्ञ, आरती एवं प्रसाद वितरण होगा। 24 फरवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे पूर्णाहुति, पूजन, आरती, प्रसाद वितरण, ब्राह्मण व कन्याभोज एवं महाप्रसाद वितरण होगा।
कल 19 से 23 फरवरी तक मंदिर प्रांगण में स्थित भवन में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रवचन प्रवचनकर्ता पं. चंद्रकांत भार्गव द्वारा प्रवचन किये जाएंगे। मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश मालवीय ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से प्रतिदिन शतचंडी महायज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है। आज के पहले दिन श्री माता महाकाली दरबार मालवीयगंज से कलश शोभायात्रा निकाली गयी।
इस वर्ष 49 वे वर्ष में श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ की शोभा यात्रा का श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में स्वागत किया। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर पहुंचने पर श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सचिव जगदीश मालवीय, राजकुमार बतरा, घासीराम मालवीय सहित संपूर्ण शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। स्व.श्री जंगलु प्रसाद भावसार जिन्होंने शतचंडी महायज्ञ को प्रारंभ किया था उनका चित्र बग्गी में आकर्षक ढंग से रखा था।
मंदिर समिति के पुजारी पं. सत्येंद्र पांडेय ,पं. पीयूष पांडेय एवं परिहार मांगीलाल ने, कलश यात्रा एवं स्वर्गीय भावसार के चित्र पर पुष्पहार अर्पित किए। शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा एवं जोरदार आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण किया। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, महेंद्र पचौरी, सुनील दुबे, शेखर पगारे, ओमप्रकाश कैथवास, बंशीधर शर्मा, अमित मौर्य, गोपाल विश्वकर्मा, विजय मालवीय, मनोज डोनी, मयंक कलोसिया ने शोभा यात्रा का स्वागत किया एवं विधायक डॉ शर्मा को पुष्प हार अर्पित किये। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने कहा कि श्री शतचंडी महायज्ञ के स्वर्ण जयंती अवसर पर श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के द्वारा बिल्कुल नए स्वरूप में अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा।