कल दोपहर में खोले जाएंगे बरगी बांध के सात गेट, प्रबंधन ने की घोषणा

Post by: Rohit Nage

जबलपुर/इटारसी। रानी अवंतिबाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के गेट कल सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे खोले जाएंगे। परियोजना के कार्यपालन यंत्री एके सूरे ने बताया कि बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और ऐसे में जलस्तर मेंटेन रखने बांध के सात गेट एक-एक मीटर तक खोले जाएंगे।

आज 28 जुलाई 24 को प्रात: 9 बजे बरगी बांध का जलस्तर 418.15 मीटर हो गया था। उपयोगी जल कैपेसिटी 1983 एमसीएम है, जो 62 प्रतिशत होती है। कल 29 जुलाई 24 को बांध का जलस्तर दोपहर तक लगभग 419 मीटर तक पहुंच जायेगा। जो निर्धारित स्तर से ऊपर है। बांध में 2144 घन मीटर/ सैकण्ड जल की आवक हो रही है।

अत: कल 29 जुलाई 24 को दोपहर 1 बजे 7 गेट औसत उंचाई 1.07 मीटर तक खोले जाएंगे जिससे 1007 घन मीटर (35562 घन फुट)/सैकण्ड जल की निकासी की जायेगी। इन गेटों से पानी छोडऩे के कारण मां नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नर्मदा तट से दूरी बनाए रखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!