इटारसी। संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व संरक्षक, एक्सप्रेस 11 एवं एक्सप्रेस फूड सर्विसेस के संस्थापक संचालक बाबू सुरेशचंद्र पाण्डेय के स्मृति में पाण्डेय परिवार द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंदों के लिए शांतिधाम शमशान घाट में दो डेड बॉडी फ्रीजर एवं दो व्हीलचेयर देने की घोषणा की गई थी। फलस्वरूप आज सुबह नागपुर से 1 एक डेडबॉडी फ्रीजर ओर दो व्हीलचेयर शांतिधाम (Shantidham) को प्राप्त हो गए है। शांतिधाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने शिवभूषण पाण्डेय, आनंद शंकर पाण्डेय, शिवाकांत पाण्डेय, देवेश कुमार पाण्डेय एवं विष्णु शंकर पाण्डेय सहित समस्त पाण्डेय परिवार का इस दान के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।