---Advertisement---

बूथ को सशक्त बनाने में अल्पकालीन विस्तारक की होगी अहम भूमिका

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। नर्मदापुर मंडल में सात दिवसीय अल्पकालीन विस्तारक का आगमन हो गया है। यह विस्तारक मंडल के प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ समिति से संपर्क करेगें एवं प्रदेश से दिए गए करणीय कार्यो को पूर्ण करेंगे।

मंडल अध्यक्ष रोहित गौर ने बताया कि नर्मदापुर मंडल में मंदसौर से सुशीला राठौर, अनिता कोठारी ने बुधवार को जिला कार्यालय में मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, पीयूष शर्मा, राजेश तिवारी, सुनील राठौर ने संबोधित किया। मंडल अध्यक्ष रोहित गौर ने बताया कि 29 जून को शक्ति केन्द्र क्रं. 1 पर बैठक कर घर घर जनसंपर्क किया जाएगा।

इस दौरान बैठक में मनोहर बडानी, प्रशांत दीक्षित, अमित महाला, अर्चना पुरोहित, वंदना दुबे, गजेन्द्र चौहान, विवेक गौर, नितिन यादव, चंदन साहा, अजय रतनानी, सचिन तोमर, संतोष मीना, पीयूष गुप्ता, कविता राजपूत, परवीन बेग, संजीव मालवीय, सुमित गौर, सुंदरम अग्रवाल, अमित तिवारी, अल्ताफ, महेश सेन, दुर्गेश मिश्रा, नरेन्द्र पटेल, आरती बेस, कंचन चौकसे, रजनी यादव, वंदना मेहतो, जितेन्द्र शर्मा, प्रशांत श्रीवास, प्रवेश सोनी, हर्ष सराठे, जसबीर बाबरा, अमन चुटीले, कमलेश सोनी, अमित यदुवंशी सहित मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!