श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में आज मनाया जा रहा श्री कृष्ण जन्म महोत्सव

Post by: Rohit Nage

इटारसी। नर्मदांंचल (Narmadanchal) के जाने-माने धार्मिक और पवित्र स्थल श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर (Shri Dwarkadhish Bada Mandir) तुलसी चौक (Tulsi Chowk) में इस वर्ष भी संपूर्ण भव्यता के साथ श्री कृष्ण जन्म महोत्सव (Shri Krishna Janma Mahotsav) मनाया जाएगा। श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति (Shri Dwarkadhish Ram Janaki Temple Committee) की बैठक समिति के कार्यालय मंदिर परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) ने की। उन्होंने सभी सदस्यों की सहमति से आयोजन को भव्यता से मनाने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

मंदिर समिति के कार्यकर्ता, कर्मचारी और स्वयंसेवकों के अलावा स्थानीय पुलिस एवं महिला पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी। यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। नगर का प्रत्येक सनातन हिंदू ठाकुर श्री द्वारिकाधीश का जन्म महोत्सव देख सकें, ऐसी व्यवस्था समिति करेगी। कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक, जगदीश मालवीय, सचिव शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रहलाद बंग, समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद पगारे एवं सदस्य प्रमोद अग्रवाल, गुलाबचंद अग्रवाल, पंडित प्रभात शर्मा, प्रकाश खंडेलवाल, प्रदीप मालपानी, जसवीर सिंह छाबड़ा सहित मंदिर समिति के प्रबंधक दिनेश सैनी मौजूद थे। द्वारिकाधीश मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है एवं 7 सितंबर श्री कृष्ण जन्माष्टमी को रात्रि में भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसका संयोजन विकास दुबे ने किया है।

मंदिर की सजावट का कार्य रिशु छाबड़ा ने कराया है। भजन संध्या में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रमुख कलाकार आ रहे हैं। आज ठाकुर श्री द्वारिकाधीश का पंचामृत स्नान और श्रृंगार आरती हुई। दोपहर 12 बजे राजभोग होगा एवं रात्रि 12 बजे भगवान का प्रकट उत्सव होगा। मंदिर समिति ने आयोजन को सफल बनाने की भरपूर व्यवस्था की है। समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि जन्माष्टमी के पुनीत और पावन अवसर पर ठाकुर श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचकर धार्मिक लाभ प्राप्त करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!