शासकीय एमजीएम कॉलेज में मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर व्याख्यान हुए

Post by: Rohit Nage

Shri Krishna's birth anniversary celebrated in Government MGM College, lectures were held on the life character of Shri Krishna.

इटारसी। शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी (Government MGM College, Itarsi, ) में मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के निर्देशानुसार श्री कृष्ण (Shri Krishna) के जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम (Prajapita Brahma Kumari Ashram) से बहन सरिता (Sister Sarita) ने श्री कृष्ण के जीवन चरित्र उनके मानवीय मूल्य 16 कलाओं, पूर्ण ब्रह्म के अवतार जीवन जीने की कला, रासलीला आदि प्रसंगों को विस्तार से केंद्र में रखकर श्री कृष्ण की लीला चरित्र पर व्याख्यान दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने योगेश्वर श्री कृष्ण (Yogeshwar Shri Krishna) के बाल स्वरूप से लेकर द्वारिका (Dwarka) तक की यात्रा में श्री कृष्णा के लीला तथा सुदामा और श्री कृष्ण के मित्र भाव को केंद्र में रखकर श्री कृष्ण पर अपनी बात रखी कहां की श्री कृष्णा 16 कलाओं से परिपूर्ण थे उन्होंने जन्म से लेकर निरंतर अद्भुत और एवं अलौकिक लीलाएं की सब लीलाएं मानव को समझने के लिए थी। एक राजा होकर भी श्री कृष्ण ने सुदामा के साथ मैत्री के भाव को निभाया। इस प्रकार की मित्रता का भाव आज देखने में नहीं मिलता है।

श्री कृष्ण का राधा के साथ प्रेम के मानक को स्थापित करता है, आदि बातें अपनी व्याख्यान में कहीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण के जीवन पर आधारितएकल नृत्य, समूह नृत्य, श्री कृष्ण के भजन पर संगीत की प्रस्तुतियां हुई राधा और कृष्ण के बाल स्वरूप की झांकियां भी तैयार की गई जिसमें भाव्यांशी तिवारी ने राधा और आरुष सेन श्री कृष्ण की भूमिका अदा की। मोहित मेहरा एवं उनके ग्रुप के द्वारा ‘नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की’, ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’ गीतों की संगीत में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को बड़े गरिमा के साथ मनाया।

महाविद्यालय के अधिकारियों में डॉ अरविंद शर्मा डॉ ओपी शर्मा, डॉ विनोद कृष्णा, डॉ कनकराज, श्रीमती सुशीला बरबड़े डॉ श्रुति, डॉ अर्चना शर्मा, श्रीमती मीरा यादव, डॉ एकता मालोनिया, डॉ जेपी चौरे, डॉ मनीष कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सत्यनारायण, सुरेश गुप्ता, संजीव कुमार कैथवास, डॉ बाल गोविंद शुक्ला, भारती चौधरी, मोनिका साहू, सुषमा सागर आदि प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ संतोष कुमार अहिरवार ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!