इटारसी। विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya) ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) के निर्देश पर मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन (Madhya Pradesh Road Development Corporation) के जीएम श्री निमझे (GM Shri Nimjhe) से बात करते हुए इटारसी-पांजरा रोड (Itarsi-Panjra Road) पर पांजरा के पास बने एक्सीडेंटल स्पॉट (Accidental Spot) पर सांकेतिक बोर्ड लगाने और रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने की बात कही है।जीएम ने एक सप्ताह के भीतर इस रोड पर सांकेतिक बोर्ड और स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker) लगवाने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि इस रोड पर 1 सप्ताह के अंदर दो बड़े एक्सीडेंट हो चुके हैं। जिसमें एक दंपत्ति सहित तीन लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। इस स्थिति को देखते हुए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने अपने प्रतिनिधि जगदीश मालवीय को यातायात दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों से बात करने के निर्देश दिए थे। श्री मालवीय ने बताया कि इस रोड पर अब आगे एक्सीडेंट न हो इस चीज के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि इस मार्ग पर तय स्पीड पर अपने वाहन चलाएं।