MUMBAI: प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल शादी के 6 साल बाद मां बन गई हैं। शनिवार दोपहर उन्होंने बेटे को जन्म दिया। 37 साल की श्रेया ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ईश्वर ने आज दोपहर हमें एक अनमोल बेटे का आशीर्वाद दिया। यह ऐसा इमोशन है, जिसे हमने पहले कभी महसूस नहीं किया। शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। हमारी खुशी के छोटे से बंडल के लिए आपकी अनगिनत दुआओं के लिए शुक्रिया।”
संगीत बिरादरी के लोगों ने दी बधाई
श्रेया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए संगीत जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। मसलन सिंगर नीति मोहन ने उनके और पति निहार पंडया के परिवार की ओर से लिखा है, “बहुत बहुत बधाई। यह वाकई बहुत अच्छी खबर है। आशा है कि आप और बच्चा दोनों ठीक होंगे।” सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शेखर रवजियानी ने लिखा है, “बधाई हो। ढेर सारा प्यार।” सिंगर राज पंडित का कमेंट है, “बधाई हो। आपके लिए ढेर सारे प्यार और अच्छी सेहत की कामना है।”
5 फरवरी 2015 को की थी शादी
5 फरवरी 2015 को श्रेया घोषाल ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी। यह सेरेमनी पूरी तरह प्राइवेट अफेयर थी, जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे। खुद श्रेया ने इसकी जानकारी 6 फरवरी को अपने फैन्स को दी थी। उन्होंने शादी की एक फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा था, “कल रात अपनी फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मैंने अपने प्यार शिलादित्य से शादी कर ली है, नए जीवन के रोमांच को लेकर एक्साइटेड हूं।”