इटारसी। गवर्नमेंट एमजीएम पीजी कालेज (Government MGM PG College) में आज अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ‘केन्द्रीय बजट 2022-भविष्य एवं वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बजट” विषय आधारित राष्ट्रीय वेबीनार (Webinar) का आयोजन किया।
प्राचार्य डॉ.पीके पगारे (Principal Dr. PK Pagare), वनस्पति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) एवं कम्प्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष अर्चना शर्मा (Archana Sharma), अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार (Dr. Arvind Kumar) ने मां सरस्वती के चरणों में माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित किया। छात्रा कु. रेशमी विश्वकर्मा (Reshmi Vishwakarma) ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
वेबीनार के संयोजक डॉ. अरविन्द कुमार ने विषय प्रवर्तन किया। प्रथम वक्ता आईईएचई भोपाल (IEHE Bhopal) के प्राध्यापक प्रो. मनीष शर्मा (Prof. Manish Sharma) ने केन्द्रीय बजट 2022 की अनेक प्रमुख योजनाओं एवं विकास नीतियों संबंधी नवीन नीतियों जैसे- आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया बजट, रोजगारपरक कल्याणकारी व्यवस्थाओं का बजट एवं कोविड 19 से प्रभावित होने के बावजूद सरकार द्वारा बजट के माध्यम से किये जाने वाले आगामी विकास कार्यक्रम के माध्यम से उच्च विकास दर बनाये रखने में सरकार के बजट के बारे में उल्लेखनीय कार्यो की जानकारी प्रदान की।
द्वितीय वक्ता रायपुर (Government PG Girls College Raipur)(छत्तीसढ़) के शासकीय पीजी गर्ल्स कॉलेज रायपुर (छत्तीसढ़) के डॉ. दिनेश मस्ता (Dr. Dinesh Masta) ने एक अच्छा बजट क्या होता है, इस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रोजगारोत्पादक एवं उद्योग धंधो के विकास में सहायक हो, समावेशी विकास आधारित लोगों का सत्त विकास हो, भविष्य की आवष्यकताओं को पूर्ण करने में सहायक हो। डॉ. एचएम कोठारी (Dr. HM Kothari) प्राध्यापक राजस्थान ने कार्यक्रम की समीक्षा की। अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. एमव्ही कनकराज (Dr. MV Kanakraj) ने ऑनलाईन एवं ऑफलाईन जुड़े हुए शोधार्थियों, छात्रों, प्राध्यापकों, वक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया । डॉ. सपना चंदेल (Dr. Sapna Chandel) ने संचालन किया।