- लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपना नाम जुड़वायें सभी नवमतदाता
- आप निभायें अपनी जिम्मेदारी, लोकतंत्र में करें भागीदारी
- मतदाता सूची हो रही तैयार, अपनी जिम्मदारी निभायें इस बार
इटारसी। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की जानकारी देने स्वीप आईकॉन (Sweep Icon) सारिका घारू (Sarika Gharu) द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसमें ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप (Online Voter Helpline App) के द्वारा अथवा अपने मतदान केंद्र के बीएलओ (BLO) की सहायता से जल्दी ही नाम जुड़वाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया गया। सारिका ने बताया कि ये कार्यक्रम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
सारिका ने बताया कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री रिवीजन गतिविधि 25 मई से आरंभ है यह कल 23 जून तक चलेगी। इसमें बीएलओ उनके मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं का घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। इससे मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है। नये मतदाताओं को जोडऩे, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन का कार्य किया जा रहा है। सारिका ने बताया कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में 1950 पर कॉल किया जा सकता है।