सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल स्टाफ ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को उपहार दिये

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज प्रात: वृद्धा आश्रम (Old Age Ashram) न्यास कॉलोनी में विश्व वृद्ध दिवस (World Old Age Day) की पूर्व संध्या के अवसर पर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी (St. Joseph’s Convent School Itarsi) से सिस्टर, टीचर एवं बच्चों ने आश्रम में उपस्थित वृद्धों को गिफ्ट स्वरूप कुछ आवश्यक दैनिक उपयोगी सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure), हेड सिस्टर मेटिल्डा, डीना सिंग, सुषमा पांडेय, वर्षा सीरिया, अनिता जोशी, लिली रॉय, जल कार्य विभाग सभापति श्रीमती गीता पटेल, अवध पांडेय, राहुल चौरे, मुकेश वैष्णव, बृजेश बान्से, तेज सिंह राजपूत उपस्थित रहे। इस अवसर पर वृद्धा आश्रम संचालक नवनीत कोहली ने स्कूल के बच्चों का सिस्टर एवं टीचर्स का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!