इटारसी। मध्य प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन (Madhya Pradesh Powerlifting Association) एवं जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन इटारसी (District Power Lifting Association Itarsi) के तत्वावधान में कविवर भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम (Kavivar Bhavani Prasad Mishra Auditorium) में 7 एवं 8 जून 2024 को मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय मास्टर्स पुरुष व महिला पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (Madhya Pradesh State Level Masters Men and Women Power Lifting Championship) आयोजन हो रहा है।
प्रतियोगिता में 35 कोच, रेफरी एवं ऑफिशल टीम के साथ भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), सागर (Sagar), बीना (Bina), कटनी (Katni), छिंदवाड़ा (Chhindwara), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), शिवपुरी(Shivpuri), मुरैना (Morena) जिले व संभाग से करीब 200 पुरुष एवं 40 महिला पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ 7 जून शुक्रवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा।
प्रतियोगिता नॉन स्टॉप चलेगी जिसका समापन 8 जून शनिवार को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। आयोजकों ने शहर के समस्त जिम संचालक व खिलाड़ी एवं नागरिक बंधुओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर मेजबान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रोत्साहित करें।