इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण महिला सभा (Sanadhya Brahmin Mahila Sabha) की मासिक बैठक का आयोजन धुरपन ग्राम (Dhurpan Village) के राम जानकी मंदिर (Ram Janaki Temple) के परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक कल्पना पाराशर (Kalpana Parashar) ने की। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया कि समाज के 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभा की सदस्याओं द्वारा आम एवं गुलमोहर वृक्षों के 20 पौधों का पौधा रोपण किया गया। बैठक का संचालन अध्यक्ष संगीता शर्मा ने किया एवं आभार विजयलक्ष्मी मिश्रा ने माना। बैठक में सचिव नेहा बुधौलिया, सरोज शर्मा, मंगला ढिमोले, आशा मिश्रा, रश्मि मिश्रा, ज्योति शर्मा, ब्रजलता रावत, प्रिया भारद्वाज, सरिता शर्मा, मनीषा शर्मा, सरोज शर्मा, पूजा शर्मा, मनीषा दुबे आदि की उपस्थिति रही।