
वंदे भारत ट्रेन का इटारसी में रहेगा स्टॉपेज, सांसद ने किया स्पष्ट
इटारसी। रेलवे बोर्ड द्वारा वंदे भारत ट्रेन को लेकर जारी पत्रक में इस ट्रेन का इटारसी में स्टापेज का उल्लेख नहीं है। इसे ट्रेन का जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, नर्मदापुरम और रानी कमलापति में स्टापेज दिखाया गया है। इसे लेकर आज दिनभर सोशल मीडिया पर असमंजस की स्थिति रही और सवाल होते रहे। सांसद ने स्पष्ट किया कि यह ट्रेन इटारसी रुकेगी।
पश्चिम मध्य रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य राजा तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में सांसद उदय प्रताप सिंह से बातचीत करके उनको अवगत कराया था। सांसद ने पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम से बातचीत की तो कहा गया कि यह ट्रेन इटारसी में रुकेगी, जल्द ही इसका नया पत्रक जारी कर त्रुटि सुधार किया जाएगा। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ सूबेदार सिंह ने भी इटारसी में ट्रेन के स्टापेज होने की बात कही है।
CATEGORIES Indian Railways