इटारसी। जिले में कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराये जाने की जरूरत है। भले ही कोरोना की स्थिति भयावह नहीं है, लेकिन जिले में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और भीड़ भरे क्षेत्रों में लोग बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। ऐसे में कोरोना के प्रकरण बढऩे की संभावना ज्यादा है।
आज तीन मरीज पॉजिटिव मिले हैं, हालांकि इनकी स्थिति सामान्य है। लेकिन अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हो गयी है। आज जिले से 28 सेंपल भेजे थे, जिनमें से 25 नेगेटिव और 3 पॉजिटिव आये। सभी 11 मरीजों का उपचार घर पर ही चल रहा है, किसी को अस्पताल में भर्ती करने की स्थिति नहीं है।