छात्रा अंजलि यादव ने पैरा जूडो में भारत का प्रतिनिधित्व किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्रा अंजलि यादव ने पैरा जूडो में भारत का प्रतिनिधित्व बाकू, अजरबैजान में माइनस 48 किलोग्राम वर्ग में जे-2 कैटेगरी में किया।

इनका चयन पूर्व में आईबीएसए जुडो ग्रैंड प्रिक्स नूर-सुल्तान कजाकिस्तान में माइनस 57 किलोग्राम कैटेगरी जे-2 में भी हो चुका है। अंजलि यादव ने पूर्व में आठवीं और नौवीं राष्ट्रीय ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप में दो गोल्ड मैडल लखनऊ एवं हैदराबाद में प्राप्त किये साथ ही दसवीं नेशनल ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल श्रीगंगानगर, राजस्थान में प्राप्त किया। छात्रा ने सुनील रघुवंशी के मार्गदर्शन में दलित संस्था सोहागपुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा, कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. संजय आर्य, स्नेहांशु सिंह, श्रीमती पूनम साहू, रविंद्र चौरसिया, अमित कुमार, डॉ. शिरीष परसाई एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित कर एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!