इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा 2024 के अनुत्तीर्ण विद्यार्थी निराश न हों, उनके लिए 20 मई से पुन: परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षा केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, मप्र भोपाल से 2024 की परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी दे सकेंगे। ‘ रुक जाना नहीं’ परीक्षा मई-जून 2024 के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल, द्वारा फरवरी में आयोजित कक्षा 10 वी और 12 वी में अनुत्तीर्ण एवं अनुपस्थित रहे विद्यार्थी इसमें पात्र रहेंगे।
पात्र परीक्षार्थी 5 मई 2024 तक आवश्यक रूप से एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से अथवा स्वयं, ऑनलाइन निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीयन करवा सकते हैं। परीक्षा 20 को होगी। परीक्षा पूर्व 10 मई से 18 मई तक निर्धारित केन्द्रों (विकासखंड स्तरीय शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय) पर परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। परीक्षा प्रश्न पत्र मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम अनुसार ही होंगे तथा केवल अनुत्तीर्ण विषयों की ही परीक्षा देनी होगी। अंकसूची मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल द्वारा ही दी जायेगी जिससे पूर्व में उत्तीर्ण विषयों के प्राप्तांक दर्शित होंगे।
किसी कारणवश हितग्राही मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की माह मई-जून 2024 की परीक्षा में उत्तीर्ण हो नहीं पाते हैं तो उन्हें शेष विषयों की परीक्षा माह दिसंबर 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा हेतु पुन: पंजीयन कराकर उत्तीर्ण होने के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा। मई 2024 में आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण ओने वाले परीक्षार्थी को ही कक्षा 11 में नियमित प्रवेश की पात्रता होगी। द्वितीय चरण में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को कक्षा 11 वी में नियमित प्रवेश नहीं मिलेगा परंतु वे अगले वर्ष 2026 की ओपन स्कूल बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की ‘आ अब लौट’ चलें परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।