- तवानगर के आवासीय विद्यालय से भागकर 20 किमी पैदल चले
- लिफ्ट लेकर इटारसी पहुंचे और फिर ट्रेन से रानी कमलापति गये
- मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तलाश लिया छात्रों को
इटारसी। तवानगर में जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय तवानगर से भाग पांचों छात्र रानी कमलापति स्टेशन पर मिल गये हैं। उनको पुलिस ने लाकर पूछताछ कर ली है, परिजनों ने भी पूछताछ कर ली है, लेकिन वे कुछ खास बता नहीं पा रहे हैं। पुलिस को यह बताया कि बैतूल जाने के लिए इटारसी से ट्रेन पकडऩा थी, लेकिन ट्रेन लेट होने से भोपाल की ट्रेन में बैठ गये थे। रानी कमलापति स्टेशन आने पर उतर गये, जहां से शाम 5 बजे बैतूल के लिए ट्रेन थी, लेकिन पहले ही जीआरपी ने उनको पकड़ लिया। ये पांचों छात्र रोशनदान को ऊंचा करके भागे थे।
8 को परिजन आ रहे थे, दो दिन पूर्व ही भागे
तवानगर शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक आवासीय विद्यालय के प्राचार्य भूपेन्द्र साहू के अनुसार 8 अक्टूबर को उनके परिजनों ने उनको लेने के लिए आने को कहा था। बावजूद इसके ये 6 अक्टूबर की रात 11 बजे छात्रावास से भाग निकले। रात 8:30 बजे तक तो प्राचार्य ने उनको पढ़ते हुए देखा था। उनको 9 बजे तक सोने का कहकर वापस चले गये थे, हॉस्टल में एक चौकीदार भी रहता है, उसे भी पता नहीं चला और ये पांचों रोशनदान से निकलकर रोड पर आ गये। वहां से पैदल चलकर ये नेशनल हाईवे तक 20 किलोमीटर रात में जंगल में चलते रहे। करीब दो से ढाई घंटे बाद धनवाद तिराहे तक पहुंचे। यहां से लिफ्ट लेकर इटारसी पहुंचे थे।
जाना था बैतूल, पहुंच गये भोपाल
इन छात्रों ने पुलिस को बताया कि ये ट्रेन से बैतूल जाना चाह रहे थे, इनमें से एक के पास मोबाइल था। बैतूल जाने वाली ट्रेन लेट होने से ये भोपाल तरफ की ट्रेन में बैठे और रानी कमलापति स्टेशन पहुंच गए। रानी कमलापति स्टेशन पर एक छात्र के मोबाइल की लोकेशन मिली। जीआरपी, आरपीएफ की मदद से छात्रों को सुरक्षित पकड़ा गया। रविवार देर रात को तवानगर और पथरोटा थाना पुलिस छात्रों को भोपाल से वापस तवानगर लेकर आई। सोमवार को आज छात्रों को 164 के बयान के लिए इटारसी कोर्ट लाया गया।
तवानगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी
छात्रावास से भागे 4 छात्र 8 वीं क्लास और एक छात्र 11 वीं क्लास में पढ़ रहा है। ये बैतूल जिले के भैंसदेही और शाहपुर तहसील के हंै। छात्र आवासीय विद्यालय में कमरे की खिडक़ी से करीब 7-8 फीट नीचे कूदे और भाग गए। प्राचार्य भूपेंद्र साहू ने बताया सुबह करीब 5 से 5.30 बजे के बीच छात्र कमरे में नहीं थे और न बिस्तर पर थे। आसपास उन्हें ढूंढा, नहीं मिले तो उन्होंने तवानगर थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरु की तलाश
तवानगर थाना प्रभारी संजय पांडे ने एसपी, एएसपी को बच्चों के भागने की जानकारी दी।इसके बाद उनकी तलाश शुरू की। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने जिले के सभी थानों के अलावा और जीआरपी, आरपीएफ को अलर्ट किया। छात्रों की तस्वीरें पुलिस के ग्रुपों में शेयर की गई। एक छात्र के पास मोबाइल था, जिसकी लोकेशन भोपाल रानी कमलापति स्टेशन की मिली। जिन्हें इटारसी जीआरपी, आरपीएफ की मदद से ढूंढ निकाला।