सुभाष चंद्र बोस की 125 जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई

Post by: Poonam Soni

इटारसी। शासकीय एम.जी.एम.पी.जी. काॅलेज (Govt MGM PG College) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 जंयती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ राकेश मेहता डाॅ.मुकेश बडोले, मीरा यादव एवं विद्यार्थियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चलचित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की। पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य पर स्वयं सेवक श्वेतांग चैरे, सत्यम, श्वेता, मोनिका, तरूण ने अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.राकेश मेहता ने उद्बोधन मे कहा कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय स्त्री पुरूष की प्रशिक्षित सेना का गणन किया और उसे आजाद हिंद फौज का नाम दिया। वे भारत को अतिशीघ्र स्वतन्त्रता दिलाने हेतु हिंसात्मक उपायों में आस्था रखतें थे। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डाॅ.ओ.पी.शर्मा ने कहा कि नेताजी के विचार युवाओं को प्रेरित करने वाले एवं महान देशभक्त, कुशल नेतृत्व करने की क्षमता आदि गुण नेताजी में थें। उन्होनंे इनके अनमोवचन तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, कर्म ही हमारा र्कतृत्व है आदि वचन युवाओं को प्रेरित करने वाले थे। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डाॅ.संतोष अहिरवार ने किया, आभार श्रुति ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!