इटारसी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद (All India Sahitya Parishad) की कार्यशाला में तैयार नाटक समर यात्रा के भोपाल में सफल मंचन के उपरांत सिवनी मालवा के नाट्य प्रेमी दर्शकों के अनुरोध पर नाटक का मंचन आगामी 02 जनवरी 2022 को सिवनी मालवा के नाट्य महोत्सव मेंं होने जा रहा है तथा इसके उपरांत 09 जनवरी को डोलरिया नाट्य महोत्सव (theater festival) में भी इसका मंचन होगा।
सिवनी मालवा में समर यात्रा नाटक के मंचन के चलते दो दिवसीय रिहर्सल संस्कार मंडप में आरंभ हुई है। कलाकारों से नाटक की रिहर्सल निर्देशक कर्मवीर सिंह द्वारा करवाई जा रही है। यह सूचना राजकुमार दुबे अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शाखा होशंगाबाद ने जारी की।