इटारसी। पंचायत सचिव संगठन ने मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया से पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से मुलाकात कर सचिवों की समस्याओं के संबंध में चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत ने 45 जनपदों में डीडीओ पॉवर नहीं होने की समस्या से मंत्री को अवगत कराया। इस पर मंत्री के ओएसडी ने जानकारी दी कि उन्होंने इस बाबत प्रमुख सचिव से कह दिया है, जल्दी ही वित्त विभाग से स्वीकृति आ जायेगी। मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के साथ प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, गुना जिला अध्यक्ष बृज रघुवंशी एवं सचिव सदस्य मौजूद रहे।