वार्ड 8, बंगलिया में हुआ सुंदरकांड, शोभायात्रा निकली

Rohit Nage

इटारसी। सोमवार को प्रभु श्री रामलला की अयोध्या (Ayodhya) नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वार्ड 8 में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सुबह सुंदरकांड और रात में भजन संध्या का आयोजन हुआ।

वार्ड 6 और 8 से महिला मंडल द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। रेलवे गेट (Railway Gate) के पास स्थित हनुमान जी महाराज (Hanuman Ji Maharaj), मां दुर्गा (Maa Durga), हरदौल बाबा (Hardaul Baba) और भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) के मंदिर में सुबह 11 बजे सुंदरकांड का पाठ और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम हुआ। वार्ड 8 की पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया (Councilor Jyoti Rajkumar Babaria) ने वार्ड के वरिष्ठजन, महिलाए और बच्चों संग सुंदरकांड का पाठ किया। वार्ड में ही स्थित शंकर मंदिर में शाम 7.30 बजे विशेष पूजन अर्चन हुआ।

रात में महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सुंदरलाल बाबरिया, प्रकाश केवट पहलवान, रामदुलारे बोरासी, दिनेश जयसवाल, राकेश बाबरिया, दिलीप बाबरिया, अजय बाबरिया, प्रिया बाबरिया, कैलाश केथवास, सुमन बाबरिया, प्रीति बाबरिया, नकुल बाबरिया, सहदेव बाबरिया, देव बाबरिया सहित वार्ड के अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!